REET Exam Hindi Cut Off 2023 : राजस्थान में रीट की मुख्य परीक्षा 2023 खत्म होने के बाद संभावित कट ऑफ को लेकर कैंडिडेट्स में चर्चा चल रही है. ऐसे में हिंदी के कट ऑफ को लेकर आज बड़ा अपडेट है.रीट मेंस के एक्जाम के बाद सभी विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों की आंसर की भी उपलब्ध करवा दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंसर की के आधार पर ही कोचिंग संस्थानों रीट मेंस के कैंडिडेट्स को कट ऑफ लिस्ट उपलब्ध करवाई थी.लेकिन आधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद रीट मेंस के कट ऑफ लिस्ट में बदलाव देखने को मिल रहा है.


सभी विद्यार्थियों के अधिकारिक आंसर की जारी होने के बाद या तो पांच प्रश्न ज्यादा सही हो रहे हैं या पांच प्रश्न कम सही हो रहे हैं.राजस्थान में रीट मेंस एक्जाम को लेकर इससे पहले कोचिंग संस्थानों की आंसर की के आधार पर तैयार की गई कट ऑफ में काफी मात्रा में बदलाव देखने को मिल रहा है.


आपको बता दें कि रीट मुख्य परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन कुल 48000 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया था.जिसमें से लेवल प्रथम के विद्यार्थियों के लिए 21000 पद और लेवल द्वितीय के विद्यार्थियों के लिए 27000 पद निर्धारित किए गए थे.जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी एवं 1 मार्च 2023 को संपूर्ण राजस्थान में किया गया था. 


इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए RSMSSB द्वारा अधिकारिक आंसर की जारी कर दी गई थी.अंको में यह बदलाव सभी विद्यार्थियों के देखने में मिल रहा है।


REET Exam Hindi Cut Off 2023


Gen Category;TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 168 अंकों से 175 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 158 अंकों से 165 अंकों तक जा सकती हैं.


Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 190 अंकों से 210 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 185 अंकों से 200 अंकों तक जा सकती हैं.
EWS Category
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 187 अंकों से 197 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 175 अंकों से 190 अंकों तक जा सकती हैं.


SC Category (REET Exam Hindi Cut Off 2023)
TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 160 अंकों से 170 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 150 अंकों से 160 अंकों तक जा सकती हैं.


Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 180 अंकों से 190 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 170 अंकों से 180 अंकों तक जा सकती हैं.


OBC Category
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 190 अंकों से 205 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 180 अंकों से 195 अंकों तक जा सकती हैं.


ST Category (REET Exam Hindi Cut Off 2023)
TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 155 अंकों से 165 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 145 अंकों से 155 अंकों तक जा सकती हैं.


Non TSP
पुरुष उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 175 अंकों से 185 अंकों तक जा सकती हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ संभावित 165 अंकों से 175 अंकों तक जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें- Reet recruitment 2022: यदि राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय नहीं आता तो क्या करते BSTC व B.ED लाखों छात्र, जानें कैसे मिलती रीट में एंट्री


रीट मेंस के रिजल्ट को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर