REET Mains Level 2nd Result 2023: रीट मेंस लेवल 2 के रिजल्ट का सबको इंतजार है. करीब लाखों उम्मीदवार रिजल्ट का वेट कर रहे हैं. रीट लेवल 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.लेकिन रीट लेवल एक का रिजल्ट भी निर्धारित समय से देरी से आया है. इसी प्रकार रीट मेंस लेवल 2 के रिजल्ट में भी देरी हो रही है. आखिर इस देरी कि वजह क्या है? क्या आप जानते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि  सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से रीट लेवल 1 और रीट लेवल 2 के आपत्तियों की जांच अटक गई थी.अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रिजल्ट अब घोषित हुआ है. हालांकि अब भी लेवल-2 का रिजल्ट आना बाकी है.


REET Mains Level 2nd Result 2023 Date
आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक कराई गई थी. परीक्षा में कुल 9.65 लाख में से 9.02 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं. इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं.


REET Mains Level 1st 2nd Result 2023
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. ऐसे में उपस्थिति 92.63 फीसदी रही. जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही.


Rajasthan 3rd Grade Teacher Leval 2nd Result 2023
RSMSSB की और से जारी किया जाने वाला परीक्षा परिणाम www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्द होने वाला है. जिस का लिंक आप को यहां पर टेबल में दिया गया है. 


जानें कैसे REET Level 2 का रिजल्ट चेक करें
उमीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
होम पेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है
सबमिट करना होगा


ये भी पढ़ें- REET Mains Level 2nd Result 2023: रीट मेंस लेवल टू के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस डेट को आ रहा परिणाम