एक जन आधार पर एक ही बिजली के बिल में राहत,डिस्कॉम ने इस महीने बिलों में नहीं दी सब्सिडी
जयपुर न्यूज: एक जन आधार पर एक ही बिजली के बिल में राहत उपभोक्ता को मिल सकेगी. वहीं डिस्कॉम ने इस महीने बिलों में सब्सिडी नहीं दी है. हाल ही में सरकार की ओर से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की गई थी.
Jaipur: सरकार की राजस्थान में मुफ्त बिजली की सौगात दी है,लेकिन एक जन आधार से केवल एक ही बिजली के बिल पर राहत मिल पाएगी. राज्य में करीब 10 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना से राहत नहीं मिलेगी. सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली की घोषणा की थी,जिसका करीब 1.10 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.राज्य में करीब 1.24 करोड़ बिजली उपभोक्ता है.
हालांकि अभी भी रजिस्ट्रेशन के बावजूद बिजली के बिलों में राहत नहीं मिल पा रही है.जयपुर डिस्कॉम ने बिजली मित्र एप पर जारी किए गए बिलों में सब्सिडी नहीं दी.अब जयपुर डिस्कॉम दोबारा इस महीने के बिलों को अपलोड करेगा.इससे पहले एप्लीकेशन को अपडेट करना कार्य लगातार किया जा रहा था.
बता दें कि हाल ही में जस्थान सरकार की ओर से बिजली शुल्क (Electricity Duty) में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. राजस्थान सरकार ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2022 (रिप्स-2022) के लाभार्थियों को बिजली शुल्क में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत विकास में उद्योगों के निवेश का दायरा बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों को बिजली शुल्क में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
राजस्थान में अब बिजली का गणित-
यूनिट पहले बिल अब बिल सब्सिडी
50 487.50रु शून्य 487.50रु
100 832.50रु शून्य 832.50रु
200 1610 503रु 1107रु
300 2400 2195 305रु
सरकार की घोषणा के बाद 100 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य आएगा,जबकि 200 यूनिट तक कोई सरचार्ज नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ को दिया बड़ा तोहफा,इन कार्यों का किया लोकार्पण
ये भी पढ़ें- Baran News: बारां में युवक को लाठी से पीट-पीटकर ली जान, मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद
ये भी पढ़ें- करौली: नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन,कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी