बॉन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज हो रहे है परेशान
Jaipur: बॉन्ड नीति के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर दिया. जिसके चलते परेशान मरीज हो रहे हैं.
Jaipur: जयपुर में रेजिडेंट चिकित्सकों ने आज सरकार की बॉन्ड नीति के विरोध में संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी और ट्रॉमा सेवाओं को दूर रखा गया है. चिकित्सकों ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली भी निकाली और विरोध प्रदर्शन किया.
जार्ड के अध्यक्ष नीरज ने बताया कि साल 2013-14 में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रेजिडेंट चिकित्सकों को लेकर एक बॉन्ड नीति जारी की थी, जिसके तहत पीजी होने के बाद चिकित्सक को कुछ वर्ष सरकारी सेवा में नौकरी देनी होगी या फिर 25 लाख का बॉन्ड भरना होगा. लेकिन प्रदेशभर के रेजिडेंट चिकित्सक अब इस नीति के विरोध में उतर गए हैं. रेजिडेंट चिकित्सकों का कहना है कि हम बॉन्ड भरने को तैयार हैं. लेकिन बॉन्ड नीति अत्यंत जल्दबाजी में जारी की गई है और इसमें सुधार की जरूरत है क्योंकि इससे रेजिडेंट चिकित्सकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.इसी के विरोध में आज पूरी तरह के कार्य बहिष्कार करते हुए मेडिकल कॉलेज से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक रैली निकाली गयी है.
इससे पहले भी रेजिडेंट डॉक्टर्स इस पॉलिसी का विरोध जताते रहे है. जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर बीते दो दिनों से काम पर नही पहुंच रहे है. प्रदेश भर में रेजिडेंट डॉक्टर्स आंदोलन कर रहे है. मंगलवार से रेजिडेंट डॉक्टरों ने 2 घण्टे का कार्यबहिष्कार शुरू किया था. लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने पर कार्य बहिष्कार जारी रखा. बुधवार को दशहरे के अवकाश के दिन 2 घण्टे की ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे और आज पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि अगर सरकार ने कोई वार्ता नही की तो जल्द आंदोलन को लेकर आगे की रणनिती तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़े...
जयपुर: सूचना के अधिकार पर पंचायतीराज की 'कुंडली', जुर्माने से भी नहीं हुआ सुधार