Jaipur : राजस्थान में सौर ऊर्जा सेक्टर में नए निवेश प्रस्तावों, ऊर्जा उत्पादन संभावना और अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को लेकर अहम बैठक हुई. एसीएस ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल (Dr. Subodh Agrawal) की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. राज्य (Rajasthan News) में ऊर्जा दक्षता बढ़ाकर ऊर्जा बचत की दीर्घकालीन कार्ययोजना को लेकर सीएमडी अक्षय ऊर्जा ने अधिकारियों को निर्देश दिए. राज्य में व्यावसायिक परिसरों, परिवहन साधनों, कृषि और उद्योगों आदि में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और ऊर्जा बचत की दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Video: फसल काटती महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, 12 से ज्यादा महिला मजदूर झुलसी


एसीएस ऊर्जा, माइंस एवं पेट्रोलियम और सीएमडी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम डा. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम जहां प्रदेश में सौर व विण्ड एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए योजनावद्ध तरीके से सोलर व विण्ड पार्क विकसित करने, गैरपरंपरागत ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने और इस क्षेत्र में निवेश व रोजगार को बढ़ावा दे रहा है. वहीं, केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की और से प्रदेश में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा बचत के लिए नोडल संस्था होने के नाते प्रदेश में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और ऊर्जा की बचत की कार्ययोजना बनाकर उसके क्रियान्वयन में प्रमुख भूमिका हो जाती है. 


उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को केन्द्र सरकार के पावर मंत्रालय के ब्यूरों ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी बीईई की गाईड लाइन और प्रदेश की परिस्थितियों के अनुकूल एक्सन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं.