सभी महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
Trending Photos
Dausa: जिले में आज सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश (Rain) का दौर जारी है. इसी बीच जिले के सैंथल थाना क्षेत्र (Sainthal Thana Area) के होदायली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से महिलाएं झुलस गई.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ झमाझम बरसेंगे बादल, जानें 24 घंटों में बारिश का हाल
दरअसल, यह सभी महिलाएं धर्मपुरा गांव की निवासी हैं और मजदूरी पर बाजरा काटने होदायली गांव पहुंची थी. यहां खेत में सभी महिलाएं बाजरा काट रही थी उसी दौरान आकाश में तेज गर्जना हुई और बारिश के साथ बाजरा काटते समय इन महिलाओं पर बिजली आ गिरी, जिसके चलते खेत में बाजरा काट रही सभी महिलाएं आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई.
सभी महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. चिकित्सक महिलाओं की जान खतरे से बाहर बता रहे हैं, वहीं, एक बुजुर्ग महिला मजदूर गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी महिला मजदूरों का उपचार दौसा जिला अस्पताल में जारी है.
#Dausa : फसल काटती महिलाओं पर गिरी आकाशीय बिजली, 12 से ज्यादा महिला मजदूर झुलसी @DausaPolice @DausaZee @ophudla @mamta_bhupesh @DrKirodilalBJP #RajasthanWithZee pic.twitter.com/cAnXZejAyy
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 22, 2021
Reporter- Laxmi Avtar