Jaipur: राजस्थान के जयपुर में पिछले 24 घंटे में लुटेरों में सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. शहर में एक ही दिन में करीब 20 स्नेचिंग की वारदात सामने आई. बदमाशों ने चेन स्नेचिंग, पर्स लूट और मोबाइल लूटने की वारदात को अंजाम दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक सवार बदमाशों ने अधिकतर वारदाते पैदल चल रहे लोगों के साथ की. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाश वारदातों को अंजाम देते रहे.


बाइक सवार बदमाशों ने बीते 24 घटों के भीतर शहर के सांगानेर इलाके में तीन अलग-अलग युवकों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बाइक पर आए और पैदल चल रहे लोगों से मोबाइल छीन कर फरार हो गए. बदमाशों ने झोटवाड़ा इलाके में महिला के गले से सोने की चेन तोड़ी और फरार हो गए. 


इसी तरह बदमाश झोटवाड़ा में एक युवक के हाथ से मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए. वहीं, वैशालीनगर इलाके में बदमाश बुजुर्ग महिला के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सुलगने लगी 'सांभर लेक' को जिला बनाने की मांग, उमड़ा सैलाब, बाजारों में रहा सन्नाटा


संजय सर्किल इलाके में बदमाशों ने रिक्शा में जा रही महिला का मोबाइल छीन लिया और बाइक से फरार हो गए. इसी तरह बीते 24 घंटे में शहर के अलग-अलग इलाकों में लूट की घटनाएं देखने को मिली. पुलिस ने सभी शिकायतों के आधार पर मुकदमे दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें 


घर पर सोई हुई बच्ची को उठा ले गया आरोपी, दुष्कर्म करने की कोशिश, गला दबाकर की हत्या


घर पर सो रही छात्रा अचानक हो गई गायब, रेप कर छोड़ गया बदमाश