Jaipur: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद से राजधानी जयपुर में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों में 30 प्रतिशत कमी आ गई थी. पर्यटकों की संख्या में कमी आने से बाजार पर भी काफी असर पड़ा है.  बता दें कि, प्रदेश में 5 दिन के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद फिर से पर्यटन स्थल, पर्यटकों से धीरे धीरे  गुलजार होने लगे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेः केंद्र ने रोका ERCP का काम तो महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को बताया अंहकारी और नकारात्मक


गौरतलब है कि, 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना की सूचना के बाद राज्य सरकार ने नेटबंदी कर दी थी. वहीं, जिन पर्यटकों की पर्यटन स्थलों पर बुकिंग की थी. वही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटक जाने से रूझान बदल दिए थे.पर्यटक इस दौरान राजस्थान भ्रमण की बजाए पहाडी क्षेत्रों की ओर भ्रमण करने पहुंचे. जयपुर की लेपर्ड सफारी की बात की जाए तो जयपुर में नेटबंदी होने से 5 दिन पर्यटकों को लेपर्ड सफारी की बुकिंग नहीं होने से काफी असर देखा गया. 


उल्लेखनीय है कि,  जयपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होने पर पर्यटकों को भी राहत मिली है तो वहीं पर्यटकों ने आनलाइन बुकिंग शुरू होने लगी.रविवार का दिन होने से बडी संख्या में स्थानीय पर्यटक पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करने पहुंचे.जयपुर के सभी पर्यटन स्थलों पर अच्छी खासी पर्यटकों की भीड से गुलजार नजर आए.वहीं जल महल चौपाटी पर भी लोग शाम के वक्त भ्रमण करने पहुंचे.


Reporter: Damodar Raigar


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें