RPSC RAS Admit Card 2023 OUT: राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स के जारी हुए प्रवेश पत्र, recruitment.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड
RPSC RAS Admit Card 2023: 1 अक्टूबर 2023 को होने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा के एडमिट कार्ड को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है. उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज को साइट में फिल कर नीचे दी गई जानकारी के जरिए एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते है.
RPSC RAS Admit Card 2023: 1 अक्टूबर 2023 को होने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. RPSC आयोग ने RAS 2023 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्रों एडमिट कार्ड पाने के लिए राज्य की recruitment.rajasthan.gov.in लॉगिन करना होगा. जहां से RPSC RAS Admit Card 2023 को डाउनलोड करना होगा. लेकिन उससे पहले उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज को पहले निकाल कर रखना होगा. क्योंकि एडमिट कार्ड के लिए इन दोनों को चीजों का होना अनिवार्य है. गैरतलब है कि परीक्षा के लिए 6.97 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें: World Tourism Day: प्रदेशभर की सभी स्मारकों में एंट्री होगी फ्री, पावणों का होगा तिलक लगाकर स्वागत
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
RPSC RAS Admit Card 2023 को डाउनलोड करने के कैडिटेट्स को sso.rajasthan.gov.in/signin या https://recruitment.rajasthan.gov.in/ की साइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. साथ ही उम्मीदवार इस पेज पर बिना किसी समस्या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये भी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं I
महत्वपूर्ण बातें
बता दें कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा 2023 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के परीक्षा केंद्रों पर आयजित की डाएगी. यह एग्जाम सुबह 11 बजे से दो बजे तक 1 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा . उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना ऑरिजनल आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाना होगा. इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये राज्य में 905 पदों पर भर्ती की जायेगी. जिसमें से राज्य सेवा के लिए 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद पर भर्ती होनी है.
बता दें कि अगर प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाएंगे तो सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद साक्षात्कार होगा. यह भर्ती राज्य सिविल सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के माध्यम से भरी जाने वाली 905 रिक्तियों के लिए की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Jaipur:एशियन गेम में जयपुर के दिव्यांश पवार ने लहराया भारत का तिरंगा, शूंटिंग्स चैंपियनशिप जीता गोल्ड