Jaipur:एशियन गेम में जयपुर के दिव्यांश पवार ने लहराया भारत का तिरंगा, शूंटिंग्स चैंपियनशिप जीता गोल्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1886768

Jaipur:एशियन गेम में जयपुर के दिव्यांश पवार ने लहराया भारत का तिरंगा, शूंटिंग्स चैंपियनशिप जीता गोल्ड

 Jaipur news: एशियन गेम में भारत को शूटिंग राइफल्स में सोमवार को गोल्ड मेडल मिला है. यह कारनामा जयपुर के दिव्यांश पवार  ने कर दिखाया है. वह  इंडिया की शूटिंग राइफल्स टीम में शामिल  थे. 10 मीटर शूटिंग राइफल्स में भारत की टीम ने गोल्ड मेडल जीता,

Jaipur Divyansh pawar

Jaipur news: एशियन गेम में भारत को शूटिंग राइफल्स में सोमवार को गोल्ड मेडल मिला है. इस जीत में राजस्थान के एक छोरा  दिव्यांश पवार भी शामिल है. जो जयपुर का रहने वाला है. ऐसे में जयपुर वासियों के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है कि जयपुर के खिलाड़ी दिव्यांश पवार ने शूंटिंग्स चैंपियनशिप में विजेता टीम में शामिल होकर जयपुर का नाम रोशन किया. 10 मीटर शूटिंग राइफल्स में भारत की टीम ने गोल्ड मेडल जीता, जिसमें जयपुर के दिव्यांश भी शामिल रहे.

शूटिंग  में जीती गोल्ड
 इस टीम ने पूरे देश का नाम शूटिंग राइफल  खेलों के क्षेत्र में रोशन किया. वही टीम का हिस्सा बन के जयपुर के दिव्यांश पवार ने पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया, जिसके चलते सोमवार को दिव्यांश के परिजन खुशी फुले नहीं समा रहे.
दिव्यांश के पिता अशोक सिंह पवार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी डिपार्मेंट में नर्सिंग हेड है. ऐसे में दिव्यांश की उपलब्धि को लेकर तड़के सुबह से ही लोग दिव्यांश के पिता अशोक पवार को फोन करके और रूबरू मिलकर बधाइयां दे रहे हैं. वह एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर गोल्ड मेडल का जश्न मना रहे हैं.

 पिता को है बेटे पर गर्व
 इस दौरान दिव्यांश के पिता अशोक कुमार ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. दिव्यांश की इस उपलब्धि में उसके जीत में उसके कोच की अहम भूमिका है. उसके कोच कुलदीप शर्मा ने ही इसके लिए प्रेरित किया था और वही उसे शूटिंग राइफल्स के लिए लगातार तैयार करते रहे हैं,, जिसके चलते आज भारतीय टीम ने एशियाई गेम्स में स्वर्णिम सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें

कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर? 

रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!

छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त

 

 

Trending news