Jaipur: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), अजमेर ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistics Officer) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए  RPSC ने 26 अगस्त 2021 को अपने आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदक इन पदों के लिए 3 सितंबर 2021 से आवेदन कर रहे हैं. वहीं, आज आवेदन की आखिरी तारीख है. ऐसे में जिन्होंने अप्लाई नहीं किया है, वे उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट रात 12 बजे से पहले ही अप्लाई कर दें क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


यह भी पढे़ं- RPSC SO Recruitment 2021: Statistics Officer के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता
जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, इस पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अर्थशास्त्र (Economics) में कम से कम द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री (Masters Degree) होना जरूरी है. साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी MSC (कृषि) सांख्यिकी या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 


आवेदक की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सांख्यिकी अधिकारी के पद की और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. और यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को Apply online link पर जाकर क्लिक करना होगा.


क्या रहेगा परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपए परीक्षा शुल्क देना पड़ेगा.


चयन होने की क्या है प्रक्रिया
इनमे अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. अभ्यर्थी इन भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी हेतु जारी हुए नोटिफिकेशन को जाकर देख सकते हैं.