आरएसओएस कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, नवीन संविदा सेवा नियमों में शामिल करने की मांग
प्रदाता कम्पनियों के माध्यम से स्टेट ओपन स्कूल में कार्यरत इन कार्मिकों ने सभी कार्मिकों को नवीन सेवा नियमों में शामिल करने की मांग की.
Jaipur: जयपुर में सोमवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कार्यरत कर्मियों ने संविदा की विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ठेका प्रदाता कम्पनियों के माध्यम से स्टेट ओपन स्कूल में कार्यरत इन कार्मिकों ने सभी कार्मिकों को नवीन सेवा नियमों में शामिल करने की मांग की.
प्रदर्शन करते हुए कार्मिकों ने बताया कि विभाग में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी व सेवा प्रदाता फर्म इत्यादि अन्य माध्यमों से विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों को संविदा नियम 2022 के लिए एडॉप्ट करते हुए नियमित किया जाए. कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के पृष्ठ संख्या 10 के बिन्दु संख्या 3 के वर्णित सरकार में प्लेसमेंट कार्मिक सहित अन्य विभागों के अंतर्गत सभी प्लेसमेंट कार्मिकों की समस्या का यथोचित समाधान कर नियमित किया जाएगा जो अभी तक नहीं किया गया है.
प्रदेशन में संगठन के रणजीत शर्मा,हसवंत सिंह चौहान,राजेश कुमार मौर्य,नरेंद्र कुमार शर्मा,राजेंद्र कुमार मीणा,कन्हैया लाल,सूरजमल बुनकर तरुण कुमार बाकोलिया,हर्षवर्धन वर्मा,राजेश कुमार मीणा,लालचंद मधुकर, जितेंद्र पाराशर,गोविंदा वर्मा,राधेश्याम मीणा, सुरेश कुमार रमण,गुरू प्रसाद,पोखर मल गुर्जर,संजय कुमावत,आशीष,जय मोहन जांगिड़,राकेश कुमार शर्मा,रोहित, श्रवण मीणा,हर्ष बैरवा, रामहेत मीणा, राजेश मीणा,प्रदीप वर्मा,हजारी लाल,कमल,रूपचन्द्र, राधेश्याम आदि ने एकता बनाए रखने का संकल्प लिया.
खबरें और भी हैं...
युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल