Corona संक्रमितों की मदद कर रही Chomu राजघराने की बहू Rukshmani Kumari, कही यह बात
चौमूं राजघराने की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी (Rukshmani Kumari) के हाथ भी अब लोगों की मदद के लिए उठे हैं.
Chomu: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) ने चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गई. जहां ऑक्सीजन (Oxygen) के लिए मारामारी मची हुई है, मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं यानी कोरोना ने ऐसा कोहराम मचा दिया कि हर कोई अब अपनों को बचाने के लिए भाग दौड़ कर रहा है.
यह भी पढे़ं- विवादों में Dausa CMHO का आदेश! Covid पॉजिटिव होने के बाद भी आना होगा दफ्तर
आपदा के इस दौर में कई जगह लोग अवसर तलाश रहे हैं तो कहीं इस संकट काल में फरिश्ते बनकर सेवा करते भी नजर आ रहे हैं. चौमूं राजघराने की पुत्रवधू रुक्ष्मणी कुमारी (Rukshmani Kumari) के हाथ भी अब लोगों की मदद के लिए उठे हैं.
यह भी पढे़ं- सुनो Rajasthan सरकार, Chomu में है अधिकारियों की दरकरार
संकट के समय में रुक्ष्मणी कुमारी सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से लोगों की मदद कर रही हैं. जिन जरूरतमंद लोगों को अपनों को बचाने के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है या फिर आईसीयू की कमी खल रही है, ऐसे लोगों के लिए रुक्ष्मणी कुमारी हर संभव मदद कर रही हैं. इसके लिए रुक्ष्मणी कुमारी ने बकायदा एक टीम बनाई है, जो लगातार अस्पताल और चिकित्सकों के संपर्क में रहती है.
इतना ही नहीं, जरूरतमंद लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7410996555 भी जारी किया है. इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके किसी भी तरह से मदद मांग सकता है. रुक्ष्मणी कुमारी प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष हैं. वे बताती हैं कि संकट के समय हम सबको आपस में एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है.
Reporter- Pradeep Soni