Jaipur : सफाई कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा ने सफाई कर्मचारियों के साथ झाड़ू लेकर टोंक रोड पर धरने पर बैठे गए. हालांकि करीब डेढ़ घंटे बाद डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी से वार्ता के बाद मिले आश्वासन के बाद गतिरोध खत्म हुआ और टोंक रोड से जाम हटाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : Jaipur: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 'भाजयुमो' का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


राजस्थान में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने आज जयपुर में नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय के बाहर टोंक रोड पर धरना दिया. करीब एक आधे घंटे तक जयपुर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली टोंक रोड पर मीणा और उनके समर्थकों का कब्जा रहा. इस दौरान टोंक फाटक से रामबाग चौराहे पर जाने वाले ट्रेफिक को गांधी नगर मोड और यूनिवर्सिटी रोड से डायवर्ट करना पड़ा. 


वहीं, जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र सहित अन्य काम के लिए निगम मुख्यलाय (Jaipur Nagar Nigam Greater) आए लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. इस प्रदर्शन के पीछे कारण सफाई कर्मचारियों की यूनियन के चुनाव करवाना और 2018 में भर्ती हुए कर्मचारियों में से शेष रहे करीब 300 कर्मचारियों का फिक्सेशन करना था. करीब डेढ़ घंटे तक चले पूरे घटनाक्रम के बाद सांसद और उनके साथ 11 जनों का प्रतिनिधि मंडल डीएलबी निदेशक दीपक नंदी से मिला. निदेशक ने एक माह में फिक्सेशन करने, बकाया एरियर देने और चुनाव करवाने के मामले में कोई न कोई समाधान निकालने का आश्वासन दिया.


प्रदर्शन की सूचना मिलने से पहले ही नगर निगम मुख्यालय को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया. टोंक रोड और जयपुर अस्पताल के पास बने दोनों मैन गेट को बंद करके वहां पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टुकड़ी तैनात कर दी. महिला पुलिस कर्मचािरयों की एक-एक यूनिट को लाइन से खड़ा करके पूरे गेट को कवर कर दिया. इस दौरान जो नगर निगम के अंदर था वह अंदर रहे गया और जो बाहर निगम मुख्यालय के अंदर जाना चाह रहा था उसे वापस लौटा दिया.


नगर निगम मुख्यालय के बाहर हुए इस प्रदर्शन में नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में काम करने सफाई कर्मचारी शामिल हुए. लगभग 200 से ज्यादा लोग हाथो में झाडू लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने नगर निगम प्रशासन और कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कर्मचारियों में पुरूषों के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी थी, जिन्होंने धरना दिया.


टोंक रोड पर आधे घंटे जाम, लोग परेशान
प्रदर्शन के शुरू होने से पहले सांसद मीणा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रोड जाम नहीं करने और शांतिपूर्वक मार्च निकालने की अपील की, लेकिन अपने वक्तव्य के कुछ देर बाद ही सांसद प्रदर्शनकारियों संग रैली निकालते हुए टोंक रोड पर पहुंचे तो धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सरकार को चेतावनी दी कि सरकार को हर हाल में चुनाव करवाने पड़ेंगे, ये कर्मचारियों का हक है.


यह भी पढ़ें : चचेरे भाई ने गला दबाकर की नवविवाहिता बहन की हत्या, फिर खुद भी खा लिया जहर