Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छीना जा सकता है. इससे यात्रियों को भी आंशिक लाभ मिलेगा. यात्रियों को भी सुपरफास्ट का शुल्क नहीं देना होगा.
Trending Photos
Indian Railway News: बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों के सुपरफास्ट दर्जा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मध्य रेलवे की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छीना जा सकता है. ऐसा करने के पीछे इन ट्रेनों की स्पीड और ठहराव बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन ट्रेनों की गति कम हो गई है और स्टॉपेज बढ़ गया है. इससे इनके दर्जा पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, इससे यात्रियों को भी आंशिक लाभ मिलेगा. ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छिनने के बाद यात्रियों को भी सुपरफास्ट का शुल्क नहीं देना होगा.
जानकारी के मुताबिक, जिन ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छिनेगा, उनमें से कई ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरती हैं. रेलवे बोर्ड इस बात को लेकर मंथन करने में जुटा है. बता दें कि रेलवे का मानक है कि सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन न्यूनतम 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से होता है. लेकिन, स्टॉपेज बढ़ाने से यह रफ्तार 70-75 किमी प्रति घंटे तक सिमट गयी है. इस वजह से ट्रेनों से सुपरफास्ट का दर्जा छिन जाने का खतरा बढ़ गया है. मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली और स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती है. इनमें से दो पर सुपरफास्ट का दर्जा छिनने का खतरा मंडरा रहा है.
ये भी पढ़ें- गया मेट्रो का सपना जल्द होगा पूरा, दो कॉरिडोर में बनाए जाएंगे 28 स्टेशन, देखें लिस्ट
इसके साथ ही रेलवे की नई समय सारणी जारी हो सकती है. अबतक रेलवे की ओर से जून और अक्टूबर में ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव होता था. लेकिन, 2024 में ऐसा नहीं हुआ. अब रेलवे बोर्ड 2025 में समय सारणी बदलाव करने की तैयारी में है. नवंबर 2024 में ही रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन और फिर मंडल से ट्रेनों के समय और ठहराव को लेकर पूरा जानकारी मांगी थी, जिसे मंडल और जोन ने रेलवे बोर्ड को उपलब्ध करा दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!