संत विजयदास आत्मदाह मामला, BJP की कमेटी ने जेपी नड्डा को दी रिपोर्ट, किए बड़े खुलासे
भरतपुर संत विजय दास के आत्मदाह मामले को लेकर BJP ने राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सबमिट करवाई है और उसको लेकर कमेटी मेंबर्स के साथ अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Jaipur/Delhi: भरतपुर संत विजय दास के आत्मदाह मामले को लेकर BJP ने राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई थी. कमेटी ने घटनास्थल का दौरा कर रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सबमिट करवाई है और उसको लेकर कमेटी मेंबर्स के साथ अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कमेटी ने 2 दिन तक वहां का दौरा करके रिपोर्ट तैयार की है.
यह भी पढ़ें - प्राइवेट पार्ट्स पर मंकीपॉक्स का अटैक, ऐसे लक्षण दिखें तो संभल जाएं
अरुण सिंह ने कहा कि कमेटी की जांच में सामने आया कि वहां लोगों में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा था. लोगों ने हमें कहा कि संत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए, उनको न्याय मिलना चाहिए. वहां अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. वहां अब पत्थर नहीं केवल पानी रह गया और इससे पर्यावरण को भारी क्षति हो रही है.
मंत्री ज़ाहिदा खान पर बड़े आरोप
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में राजस्थान सरकार में मंत्री ज़ाहिदा खान पर गंभीर आरोप लगाए है. कमेटी ने बताया कि वहां मंत्री जाहिदा खान के भी 2 पट्टे थे. इसलिए सरकार उनका सपोर्ट करती थी. इन सबके खिलाफ संत 555 दिनों से धरना दे रहे थे. लेकिन संतों को बेइज्जत किया गया और संतों पर अनर्गल आरोप लगाए गए.
संत विजय दास को प्रताड़ित किया गया-रिपोर्ट
संत विजयदास को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया गया. इन सबसे परेशान होकर संत विजय दास ने आत्मदाह कर लिया. पुलिस ने FIR भी नहीं लिखी और ये सब राज्य सरकार के इशारे से किया जा रहा था. अरुण सिंह ने कहा कि हमारी सरकार थी उस समय हमने 200 से ज्यादा अवैध खनन के मामलों में रिपोर्ट के आधार पर पट्टे रद्द किए. लेकिन अब धार्मिक पर्वत का अंधाधुंध खनन करके उसे रातोंरात खत्म कर दिया गया.
मंत्री और अधिकारियों की मिलीभगत
राज्य सरकार को इस पाप का भी भागी बनना पड़ेगा. संतों की प्रताड़ना की हाय लगेगी और ऊपर वाला भी न्याय करेगा. CM गहलोत इतना झूठ बोलते हैं कि जनता अब उनको गंभीर नहीं लेती. इसमे मंत्री और अधिकारियों की मिलीभगत है और इसकी जांच होनी चाहिए. जांच केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी CBI से होनी चाहिए. हमने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य बड़ी खबरें
बारिश में छत पर कांपती मिली नवजात, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया
Aaj Ka Rashifal : सिंह-मिथुन का मन रहेगा अशांत, वृश्चिक भाई-बहन के रिश्ते होंगे मजबूत