Alwar Rape Case: सतीश पूनिया ने किया जांच कमेटी का गठन, पीड़िता को जल्द मिलेगा इंसाफ!
अलवर में मूक-बधिर बालिका दुष्कर्म केस में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने एक जांच कमेटी का गठन किया गया है.
Alwar: अलवर में मूक-बधिर बालिका दुष्कर्म केस में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. इस जांच समिति में 4 सदस्य नियुक्त किए हैं. बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) समिति के सदस्य हैं.
मामले की जांच और पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने के लिए यह समिति काम करेगी. राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती बच्ची के हाल जानने आज 4 सदस्य टीम पहुंची. जिसमें प्रदेश संगठन से जुड़े पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल भी मौजूद रहे. इस समिति ले अस्पताल जाकर बच्ची के परिजन और डॉक्टरों से बात करी, जिससे यह समिति पूर्ण रूप से असंतुष्ट नजर आई. समिति के सदस्य चौमूं विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा सरकार की ओर से बच्ची को न्याय दिलवाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कोशिश नहीं की जा रही है, जिसके चलते बच्ची और परिजन खौफ के माहौल में जीने को मजबूर हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं- नकल पर ऐसे नकेल कसेगी Rajasthan Skill University, वर्चुअल फ्लाइंग करेगी Monitoring
अपराधी बेखौफ प्रदेश में घूम रहे हैं बच्ची की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि प्रदेश में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है और प्रदेश की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. प्रदेश में महिलाओं बच्चों के साथ आए दिन दुष्कर्म अत्याचार मारपीट की घटनाएं घट रही हैं लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आगे की कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
जिससे प्रदेश में अपराध की घटनाएं पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा जल्द से जल्द पीड़ित बच्ची के मुलजिम को गिरफ्तार कर, दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को न्याय दिलवाने और जल्द से जल्द अदालत में चालान पेश कर आरोपियों को फांसी की सजा दें। जिससे यह घटना प्रदेश में एक निजीर बने और प्रदेश का सभी वर्ग सुरक्षित हो.
REPORTER:- ANOOP SHARMA