Jaipur: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार 2 दिन से तूफानी चुनावी दौरे कर रहे हैं. आज अलीगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल 2 फरवरी को आगरा जिले के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूनिया ने कहा कि राजस्थान की धरती पर काफी दिन पहले यह संकल्प ले चुका हूं कि राजस्थान से किसान विरोधी और युवा विरोधी कांग्रेस सरकार को 2023 में सत्ता से उखाड़ फेंकने बाद ही साफा और माला पहनूंगा और 2023 तक शाम का भोजन नहीं करूंगा.


पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मजबूत नेतृत्व एवं जन हितैषी नीतियों से प्रचंड बहुमत के साथ राजस्थान में भी 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी. डॉ. पूनिया ने अलीगढ़ जिले के खैर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि, इगलास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रमों को संबोधित करते कहा कि, पूरे उत्तर प्रदेश में भाजपा का माहौल है, भगवान श्रीराम की धरती पर फिर से प्रचंड कमल खिलेगा.


यह भी पढ़ें : REET Paper Leak Case: संसद में भी गूंजा रीट का मुद्दा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और Hanuman Beniwal ने सरकार को घेरा