Jaipur : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) आज अपने निर्वाचन क्षेत्र आमेर विधानसभा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने जालसू के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित करने के लिये बड़ी पहल की है. पूनिया ने इनके लिए 25 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक उच्च गुणवत्तायुक्त एंबुलेंस (Ambulance) सौंपी, जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी सुविधायें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Rajasthan Corona Update: 24 घंटे में आए 14,289 नए केस, Jaipur बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट


इसके साथ ही पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र (Amer assembly) के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिये एक करोड़ रुपये विधायक कोष से देने की घोषणा की है.


अपने योगदान की कड़ी में पूनिया इससे पहले आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के फ्री वैक्सीनेशन के लिये एक करोड़ रुपये जबकि जयपुर के आरयूएचएस (RUHS) और जयपुरिया अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं की मजबूती के लिये 20 लाख रुपये की मंजूरी अपने विधायक कोष से दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार से मिल रही Covid-19 मदद में किस नंबर पर है Rajasthan, पढ़ें बड़ा खुलासा