SBI बैंक ने दिया 2 लाख रुपये का चेक, सड़क दुर्घटना में रिसानी निवासी गुड्डी की हुई थी मौत
आमेर क्षेत्र के चौप गांव में स्थित एसबीआई बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का चेक दिया. सड़क दुर्घटना में रिसानी निवासी गुड्डी देवी की मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के द्वारा चेक दिया गया है.
Jaipur: आमेर क्षेत्र के चौप गांव में स्थित एसबीआई बैंक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का चेक दिया. सड़क दुर्घटना में रिसानी निवासी गुड्डी देवी की मौत हो गई थी. मृतक गुड्डी देवी का खाता SBI बैंक शाखा चौप में था, उनके नॉमिनी के रूप में उनके पति सागरमल बुनकर को 2 लाख रुपए का चेक दिया. एसबीआई बैंक शाखा ने मृतका के प्रति सागरमल बुनकर को 5 दिन के कम समय के अंतराल में 2 लाख रुपये का चेक दिया गया.
स्थानीय प्रधान कार्यालय सहायक महाप्रबंध मुकेश द्विवेदी, स्थानीय व्यवसाय कार्यालय मुख्य प्रबंधक मदन लाल बलाई, बैंक शाखा मैनेजर मुकेश वर्मा ने उपस्थित ग्रामीण जनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं के बारे में अवगत कराया. इस मौके पर सरपंच कालूराम बागड़ा, प.स.स. कैलाश इंदौरा, पूर्व सरपंच सीताराम सैनी, सरस डेयरी अध्यक्ष पूरण सैनी, सरस डेयरी सचिव दामोदर शर्मा, हीरालाल सैनी वार्डपंच , समाजसेवी राजवीर शर्मा, गुरु चरण कांदेल, नवनीत बुनकर, गोवर्धन तथा बैंक शाखा कर्मचारी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं... Bhilwara:चार मासूमों और दंपति की तलवार से गला काटकर हत्या मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
बेटे की चाहत ने बना दिया किडनैपर, 72 घंटे में टूट गया ख्वाब, जानें किडनैंपिंग की पूरी दास्तां
क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप