Jaipur: प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी है. बीती रात 28.3 डिग्री के साथ बाड़मेर में इस सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही बीती रात फलौदी में भी रात का तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. रात में जहां भीषण उमस लोगों के जमकर पसीने छुड़ा रही है तो वहीं दिन में लू के थपेड़ों ने भी अब लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने शुरू की सरसों और चने की खरीद, टोल फ्री नंबर जारी


 


प्रदेश में भीषण गर्मी और उमस का सितम जारी


  • 28.3 डिग्री के साथ सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज

  • वहीं फलौदी में भी बीती रात में 28.2 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा

  • करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री के पार दर्ज

  • राजधानी जयपुर में भी बीती रात 22.1 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान

  • रात को उमस तो दिन में गर्म लू के थपेड़े लोगों को कर रहे परेशान


रात में मिलाजुला तापमान दर्ज किया गया
प्रदेश में बीती रात मिलाजुला तापमान दर्ज किया गया. इस दौरान जहां करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात के तापमान में एक से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई तो वहीं प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट होने से लोगों को गर्मी और उमस से हल्की राहत भी मिली.


प्रदेश में बीती रात मिलाजुला रहा रात का तापमान


  • कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान

  • 28.3 डिग्री के साथ बाड़मेर में सीजन की सबसे गर्म रात दर्ज

  • अजमेर 20.3 डिग्री, भीलवाड़ा 14.6 डिग्री, वनस्थली 18.6 डिग्री

  • अलवर 18 डिग्री, जयपुर 22.1 डिग्री, पिलानी 19.5 डिग्री

  • सीकर 16 डिग्री, कोटा 21.2 डिग्री, बूंदी 18.5 डिग्री

  • डबोक 18 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री

  • जैसलमेर 22.5 डिग्री, जोधपुर 20 डिग्री, फलोदी 28.2 डिग्री

  • बीकानेर 22.5 डिग्री, चूरू 18 डिग्री, श्रीगंगानगर 21.3 डिग्री

  • धौलपुर 18.9 डिग्री, नागौर 21.1 डिग्री, डूंगरपुर 24.4 डिग्री

  • सिरोही 22.2 डिग्री, बांसवाड़ा 27.3 डिग्री रहा रात का पारा


आगामी मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में रात का तापमान औसत से करीब 4 से 5 डिग्री ज्यादा दर्ज किया जा रहा है तो वही दिन का तापमान भी औसत से करीब 6 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.