सिंधी कैंप बस स्टैंड से चौंकाने वाली घटना, दबंग बुकिंग क्लर्क ने काटी परीक्षार्थी की उंगली
जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दबंग बुकिंग क्लर्क ने एक परीक्षार्थी यात्री की उंगली काटी दी.
Jaipur: राजधानी जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड (Sindhi Camp Bus Stand) पर दबंग बुकिंग क्लर्क ने एक परीक्षार्थी यात्री की उंगली काटी दी. घटना के बाद भी रोडवेज प्रशासन ने दबंग बुकिंग क्लर्क के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार दबंग बुकिंग क्लर्क बुकिंग खिड़की पर कई यात्रियों के साथ भी बदतमीजी करता रहता है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: जाते हुए मानसून की झमाझम बारिश का दौर जारी
पहले इस क्लर्क के लिखाफ शिकायते मिल चुकी है, फिर भी रोडवेज प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. परीक्षार्थी जयपुर सिंधी कैंप बस स्टैंड से बीकानेर जाने के लिए टिकट बुकिेंग से टिकट मांग रहा था ,लेकिन बुकिंग क्लर्क चंद्रभान ने टिकट देने की बजाए गुस्से में आकर खिड़की को बंद कर दिया. उस दौरान परीक्षार्थी की उंगली कट गई, उसके बाद भी बुकिंग क्लर्क ने दबंगाई दिखाते हुए परीक्षार्थी को उंगली उठाकर जाने को कहा और परीक्षार्थी के साथ बदतमीजी भी की.
यह भी पढ़ें-मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के सिस्टम में लीक, यूज हुए ई ग्रास से भी होती रही रजिस्ट्री
परीक्षार्थी ने सिंधी कैंप थाने में मामला दर्ज करवाया और सिंधी कैम्प बस स्टैंड के अधिकारियों को भी लिखित में शिकायत की गई.
Report-Damodar Prasad