Shraddha walker murder case : श्रद्धा मर्डर केस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Shraddha walker murder case : एक तरफ जहां श्रद्धा हत्याकांड(Shraddha walker murder case) को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच हिमाचल तक पहुंच गयी है. यहां से पुलिस को मामले में अहम इनपुट भी मिल रहे हैं वही सोशल प्लेटफार्म पर और आम लोगों के बीच केस को लेकर गुस्सा है और आरोपी को सख्त सजा की मांग की जा रही है. इस बीच राजस्थान(rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(ashok gehlot ) ने मामले पर बड़ा बयान दिया है.
Shraddha Walker Murder Case : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को एक दुर्घटना करार दिया है. गहलोत ने कहा कि इसे तो नाम दे दिया गया है, जुमले गढ़ दिए गए हैं. सदियों से अंतर-धर्म में शादियां होती हैं. ये नई बात नहीं है. गहलोत ने कहा कि आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है और उसी आधार पर राजनीति हो रही है. इस तरह की राजनीति से फायदा उठाया जा रहा है.
सीएम अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि क्या आप लव जिहाद की हकीकत मानते हैं तो इसके जवाब में उन्होंन कहा कि ये एक घटना है, ध्यान रहे कि जाति या धर्म के नाम पर भीड़ इकट्ठी करना बड़ा आसान काम है. आम लगाना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन उसे बुझाने में वक्त लगता है. कोई घर बनाना हो तो उसे बनाने में 2-3 साल लग जाते हैं लेकिन उसे आसानी से गिराया जा सकता है.
आपको बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हेंमत विश्व शर्मा ने श्रद्धा हत्याकांड को लव जिहाद का मामला बताया था, दिल्ली में एमसीडी के चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आपने कुछ दिन पहले देखा था कि आफताब नाम के शख्स ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए. लव जिहाद जिसके बारे में अखबारों में पढ़ते थे, अब हमारे शहरों और महानगरों में पहुंच गया है.
आपको बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की 18 मई को हत्याकर दी थी. जिसके बाद उसकी बॉडी को रखने के लिए अगले दिन 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और फिर इसी दिन उसने हथियार/औजार से शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था. 18 दिन तक हर रात आफताब करीब दो बजे शरीर के हिस्सों को फेंकने जाता रहा.
हरीश चौधरी, हनुमान बेनीवाल और दिव्या मदेरणा, कौन बनेगा मारवाड़ में जाटों का किंग ?