Jaipur: राज्य सरकार ने हालिया बजट में सरकारी कार्मिकों को ओल्ड पेंशन स्कीम के दायरे में लाने की घोषणा की, लेकिन निगम और सरकारी कंपनियां के कार्मिकों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिला. इसको लेकर ऊर्जा विभाग के कार्मिकों में आक्रोश है. बिजली कंपनियों के कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!


राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ की ओर से 20 से 24 जून तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है. पुरानी पेंशन को निगमो में लागू करने हेतु चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान का आज अंतिम दिन रहा. अब संघ की ओर से 15 जुलाई को वृत स्तर पर पेंशन सहित अन्य 27 मांगों के लिए परदर्शन कर अधिक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया जाएगा. आज विद्युत भवन, पुराना पावर हाउस कार्यालय, सहायक अभियंता मानसरोवर कार्यालय पर कार्मिकों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया.


जयपुर शहर संयोजक अंकित गौड़ और अजय श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा सहायक अभियंता मानसरोवर के लिए ज्ञापन दिया गया. वहीं विद्युत भवन पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सीताराम, प्रदेश महामंत्री अमित मल्होत्रा के साथ हस्ताक्षर अभियान में मौजूद रहे. विद्युत भवन पर 500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.


यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी कुशवाहा पर BJP का एक और एक्शन


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.