Sikar: जिले में लगातार पांच दिनों तक पारा माइनस में चले जाने के कारण कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित किया. वहीं इलाके में हुई बर्फबारी से फसलें खराब हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीकर जिले के अधिकांश इलाकों में तापमान माइनस में चले जाने से किसानों के खेतों में खड़ी फसल मुरझा गई. फसलों पर बर्फ की चादरें चढ़ी रहीं. अलबत्ता पेड़ भी बर्फ से आच्छादित रहे. खेतों में सब्जियां टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी की फसलों पर बर्फ की चादर चढ़ी हुई है. 


यह भी पढ़ें- Sikar Weather Update: चार दिनों बाद लोगों को ठंड से मिली हल्की राहत, तापमान 0.8 डिग्री किया दर्ज


फसलों में सरसों, चना और गेंहू की फसल को पाला मार गया. फसलों पर बर्फ जमने से फसल झुलस गई और खराब हो गई. किसानों ने फसलो को बचाने की कवायद भी की. खेतों में बर्फबारी से फसलों को बचाने के लिए धुंए जलाने पानी देने सहित दवाइयों का भी सहारा लिया लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. सर्वाधिक नुकसान फतेहपुर, लोसल, धोद, लक्ष्मणगढ़, अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर, दातारामगढ़, पलसाना के इलाके प्रभावित हुए, जहां बर्फबारी का प्रकोप अधिक रहा. 


यह भी पढे़ं- Sikar Weather: फतेहपुर में हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी से मिली निजात, तापमान में बढ़ोतरी


किसानों ने बताया कि अधिकांश फसल बर्फबारी के कारण चौपट हो गई. लाखों का नुकसान हुआ है. अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 


क्या कहना है फ़तेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र का
फ़तेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, तापमान लगातार गोते लगाता रहा. तापमान माइनस पांच डिग्री से भी नीचे चला गया. जनजीवन प्रभावित हुआ. कड़ाके की सर्दी से लोगों को बचने के लिए अलाव गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है तो सुबह और शाम के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. फ़तेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार तापमान इस तरह से माइनस में रहा.


  • 20 दिसंबर माइनस 2.5

  • 19 दिसंबर माइनस 5.2

  • 18 दिसंबर माइनस 3.8

  • 17 दिंसबर माइनस 1.6


गिरदावरी करने के आदेश जारी
लगातार तापमान माइनस में रहने और बर्फबारी से फसल खराबे के बाद विभिन्न संगठनों ने सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की. प्रशासन ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी तहसीलदारों को फसल खराबे की गिरवारी करने के आदेश जारी कर दिए. अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि तापमान माइनस में चले जाने के कारण बर्फ जमने से जहां भी फसल खराब हुई, वहां गिरदावरी करने के आदेश दे दिए गए हैं और कर्मचारियों ने खेतों में किसानों से मिलकर सर्वे रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी से फसल खराबे का सर्वे शुरू कर दिया गया है. 


Reporter- अशोक शेखावत