Sikar Weather: फतेहपुर में हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी से मिली निजात, तापमान में बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1053815

Sikar Weather: फतेहपुर में हाड़ कंपकपा देने वाली सर्दी से मिली निजात, तापमान में बढ़ोतरी

Sikar Weather Update: फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र (Fatehpur Agricultural Research Center) पर आज का न्यूनतम तापमान प्लस में 5 डिग्री दर्ज किया गया.

फतेहपुर सहित ग्रामीण अंचल में सर्दी के तेवर तेज होने से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ.

Sikar: जिले के फतेहपुर (Fatehpur) सहित ग्रामीण अंचल में सर्दी के तेवर तेज होने से सामान्य जन जीवन प्रभावित सा हो कर रह गया.  लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि आज लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी सी राहत मिली है.

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र (Fatehpur Agricultural Research Center) पर आज का न्यूनतम तापमान प्लस में 5 डिग्री दर्ज किया गया. आसमान में बादल छाए रहने से वह धूप नहीं खिलने से हल्की सर्दी का असर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- Sikar Weather Update: चार दिनों बाद लोगों को ठंड से मिली हल्की राहत, तापमान 0.8 डिग्री किया दर्ज

फतेहपुर सहित ग्रामीण अंचल में सर्दी के तेवर तेज होने से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ. लोगों को तेज सर्दी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि आज लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी सी राहत मिली है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का न्यूनतम तापमान प्लस में 5 डिग्री दर्ज किया गया.

कब कितना दर्ज किया गया तापमान

  • 20 दिसम्बर को 2 डिग्री
  • 21 दिसम्बर को 0.8 डिग्री
  • 20 दिसंबर को  -2.5 
  • 19 दिसंबर को -5.2  
  • 18 दिसंबर को  -3.8 

हालांकि आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज का तापमान प्लस 5 डिग्री दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को तेज सर्दी से थोड़ी राहत मिली हुई नजर आई हालांकि सर्दी से बचाव को लेकर लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए. हालांकि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. आसमान में बादल छाए रहने से बस धूप नहीं खिलने से सर्दी का असर महसूस हो रहा है.

Reporter- Ashok Shekhawat

 

Trending news