Silver Gold Price : अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर ब्याज दरों में इजाफे के बाद भारतीय बाजार संभल कर काम कर रहा है, निवेशकों भी बाजार का रूख देख कर ठहरे हुए है. अंतराष्ट्रीय बाजार में अर्थव्यवस्था सुधार की कोशिशों का असर एशियाई और भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है. आज कीमती धातुओं में अंतराष्ट्रीय मांग दबाव में हलचल नहीं होने का असर रहा. सोना सभी सेगमेंट में स्थिर रहा. चांदी कीमतों में घरेलू मांग में तेजी का असर रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ. सोना 24 कैरेट 50 हजार 950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती भी आज पहले के स्तर पर बना रहा. सोना जेवराती 48 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर रहा है. जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 50,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वही सोना जेवराती 48,700 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.


चांदी कीमतों में आज 250 रुपए प्रति किलो का उछाल देखने को मिला. कीमतें आज 58 हजार 250 रुपए प्रति किलो रही. चांदी की थोक मांग सामान्य रही. थोक बॉयर्स को त्यौहारी मांग को लेकर कुछ नए ऑर्डर मिले.


यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद स्पष्ट संकेत, अशोक गहलोत का कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय


यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर राहुल गांधी फिर बोले- 'मैं अपने पुराने बयान पर कायम'