अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी, लेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha Demands) तहसील कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर सीकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया
Sikar: अखिल भारतीय किसान सभा (All India Kisan Sabha Demands) तहसील कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर सीकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कड़ाके की सर्दी, ओलावृष्टि की भी चेतावनी
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर सीकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया कॉमरेड राम प्रसाद जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ व फतेहपुर उपखंड क्षेत्र में समस्या समाधान शिविर में प्रस्तुत आवेदनों का निस्तारण करने की मांग को लेकर एव प्रधानमंत्री बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में सरसों चना मेथी की फसल को शामिल करने की मांग सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है.
यह भी पढ़ें- NEET PG counseling: जयपुर में रेजिडेंटस ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस के विरोध में लगे नारे
उन्होंने बताया कि तेज सर्दी के कारण किसानों की रवि की फसल खराब हो गई है जिसकी गिरदावरी करवाने की भी ज्ञापन में मांग की गई है. इस दौरान कई किसान सभा सदस्य मौजूद रहे.