Jaipur: दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक जारी है. CWC की बैठक में संगठन के चुनावों की ताऱीख पर सहमति बन गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस (Congress) में संगठन की चुनाव प्रक्रिया 1 नवंबर से होगी और अक्टूबर 2022 यानि करीब एक साल बाद कांग्रेस को अपना अध्यक्ष मिल जाएगा. ब्लॉक, जिला, पीसीसी, एआईसीसी चुनाव के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. 


यह भी पढे़ं- CWC की बैठक में राजस्थान के 4 नेता करेंगे शिरकत, Gehlot और सोनिया गांधी की मुलाकात पर सबकी निगाहें


 


वहीं, बैठक में सोनिया गांधी ने जी-23 नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैं पार्टी के नेताओं से खुले दिल से बात करती हूं, लेकिन मुझसे मीडिया के जरिए बात करने की जरूरत नहीं है.


सोनिया गांधी ने कहा कि वो जानती हैं कि वह अंतरिम अध्यक्ष हैं, वह पहले ही चुनाव करवाना चाहती थी, लेकिन कोरोना के चलते चुनाव नहीं करा पाए. वहीं CWC की बैठक के बीच ट्विटर पर #YehDilMangeRahul ट्रेंड कर रहा है.


मोदी सरकार पर बोला हमला
CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने किसान आंदोलन, मंहगाई, कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याओं जैसे मुद्दे उठा कर मोदी सरकार पर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए मोदी सरकार की इकलौती नीति है.. बेचो.. बेचो.. बेचो.. 


बता दें कि दिल्ली में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक में इस बार राजस्थान के 4 नेता शिरकत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के अलावा गुजरात प्रभारी के तौर पर डॉ. रघु शर्मा (Dr Raghu Sharma) और सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल हुए हैं. बैठक में वर्तमान राजनीतिक मुद्दों के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव और पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है लेकिन इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं.


सीडब्ल्यूसी में इस बार राजस्थान का दबदबा रहने वाला है
16 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रहे कांग्रेस (Congress) की सर्वोच्च इकाई, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक यानी सीडब्ल्यूसी (CWC) में इस बार राजस्थान का दबदबा रहने वाला है. लंबे अरसे के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब राजस्थान से जुड़े चार नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. पिछले डेढ़ साल से कोरोना संकट के चलते कांग्रेस वर्किंग कमेटी बैठक वर्चुअल होती आई है. कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पहली बार वर्किंग कमेटी की बैठक वर्चुअल न होकर फिजिकली हो रही है.


Reporter- Manohar Vishnoi