Sonu Nigam: सिंगर सोनू निगम ने हाल में एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह बहुत गुस्से में नजर आ रहे हैं. हाल में उन्होंने राइजिंग राजस्थान समिट में परफॉम किया था, जिसमें नेताओं का बर्ताव देख सिंगर का पारा हाई हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके नेताओं की क्लास लगाई है और काफी कुछ कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल सोनू निगम ने बीते दिन यानी सोमवार 9 दिसंबर को राइजिंग रास्थान समिट में परफॉम किया था.  इस आयोजन में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. लेकिन उनकी बीच परफॉमेंस में वहां से मुख्यमंत्री समेत कई नेता उठकर चले गए. जिम्मेदार लोगों का ये गैरजिम्मेदारा अंदार सिंगर को जरा भी पसंद नहीं आया. अब उन्होंने इस मामले को लेकर एक वीडियो शेयर किया है.




सोनू निगम ने वीडियो शेयर कर इसे 'देवी सरस्वती' और 'कला' का अपमान बताया है. सोनू निगम ने अमेरिका जैसे देशों का एक्जाम्ल देते हुए कहा कि वहां राष्ट्रपति तक कार्यक्रम को बीच में छोड़कर कभी नहीं जाता है.  सोनू निगम ने अपने संदेश को एक विनम्र अनुरोध करार देते हुए कहा कि यदि आप सभी गायकों और कलाकारों के शो में शामिल नहीं हो सकते हैं, तो वे वहां न जाएं या यदि उन्हें बीच में ही शो छोड़ना है तो, उन्हें पहले से सूचित कर देना चाहिए. कृपया मां सरस्वती का अपमान न करें.



सोनू निगम एक संगीत निर्देशक के साथ-साथ गायक, डबिंग कलाकार और अभिनेता भी हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं. वह बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गायकों में से एक हैं. उन्होंने अपने नाम  पद्म श्री और राष्ट्रीय पुरस्कार किया है. सोनू निगम को 'आधुनिक रफी' भी कहा जाता है.