UP IPS Transfer: कानपुर-लखनऊ से जौनपुर देवरिया तक एसपी के ताबड़तोड़ तबादले, देखें SP ट्रांसफर लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2570228

UP IPS Transfer: कानपुर-लखनऊ से जौनपुर देवरिया तक एसपी के ताबड़तोड़ तबादले, देखें SP ट्रांसफर लिस्ट

UP IPS Transfer List Today: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. इसमें अमेठी बलिया देवरिया जैसे जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है. 

up ips transfer list

UP IPS Transfer News in Hindi: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ताबड़तोड़ स्थानांतरण किए हैं. UP में कुल 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. डॉ अजय पाल शर्मा को SP जौनपुर के पद से हटाया गया है.  डॉ. अजय पाल शर्मा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में एडिशनल प्रभारी बनाया गया है. डॉ कौस्तुभ को अंबेडकरनगर SP के पद से हटाया गया है और जौनपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. लखनऊ कमिश्नरी मे DCP साउथ केशव कुमार को अंबेडकरनगर का एसपी बनाया गया है. 

अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज जिले से हटाकर अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कानपुर कमिश्नरी में तैनात अंकिता शर्मा को SP कासगंज नियुक्त किया गया है. अनूप कुमार सिंह को अमेठी एसपी के पद से हटा दिया गया है. अब 35वीं PAC का कमांडेंट तैनात किया गया है.विक्रांत वीर को बलिया पुलिस अधीक्षक के पद से देवरिया का एसपी बनाया गया है. लखनऊ मे DCP पश्चिम के पद पर तैनात डॉ ओमवीर सिंह को बलिया का एसपी बनाया गया है.

वहीं लखनऊ कमिश्नरी में DCP नार्थ के पद पर काम कर रहे राम नयन सिंह को बहराइच का एसपी बनाया गया है. चिरंजीवी नाथ सिन्हा को  हाथरस जिले का एसपी बनाया गया है. प्राची सिंह को SP सिद्धार्थनगर के पद से हटा दिया गया है. प्राची सिंह को 32 PAC वाहिनी का कमांडेंट बनाया गया है. अभिषेक महाजन को सिद्धार्थनगर का एसपी बनाया गया है. संकल्प शर्मा को देवरिया एसपी पद से हटाकर लखनऊ कमिश्नरी भेजा गया है. वृंदा शुक्ला को बहराइच एसपी के पद से हटाकर 1090 भेजा गया है. निपुन अग्रवाल को हाथरस SP पद से हटाया गया है. निपुन अग्रवाल को लखनऊ कमिश्नर कार्यालय भेजा गया है.

और पढ़ें

UP DIG Transfer: मेरठ-झांसी से आगरा तक डीआईजी के ताबड़तोड़ तबादले,‌पढ़ें आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट

UP IPS Transfer : यूपी में IPS अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, बरेली से बुलंदशहर तक बदले गए एसपी

 

Trending news