Jaipur Police का विशेष अभियान, लोगों से घरों में मौजूद इन चीजों की ली जा रही जानकारी
प्रदेश में बढ़ती वाहन चोरी (Auto theft) की वारदातों को लेकर राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarters) की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान को लेकर प्रदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए थे.
Jaipur: प्रदेश में बढ़ती वाहन चोरी (Auto theft) की वारदातों को लेकर राजस्थान पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarters) की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान को लेकर प्रदेश में सभी पुलिस अधीक्षकों और उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए थे. डीसीपी जयपुर नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से एक फरवरी से प्रदेश में तीन विशेष अभियान चलाए जा रहे है.
यह भी पढ़ें- BD Kalla पहुंचे बीकानेर, शिक्षा विभाग में ट्रांसफर को लेकर कही ये बड़ी बात
इसमें मादक पदार्थों (narcotics) के खिलाफ कार्रवाई, मालाखाना में पड़े वाहनों का निस्तारण और वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए डोर टू डोर अभियान. नॉर्थ जिले में भी सभी थानाधिकारियों को वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे. इसके लिए सभी थानों में बीट अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वहां रहने वालों से संपर्क कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सौर ऊर्जा में Rajasthan को मिली बड़ी सफलता, यहां विकसित होंगा नए Solar Park
साथ ही घरों में मौजूद लोगों से उनके वाहनों के दस्तावेज, इंजन नंबर, चेसिस नंबरों की भी जानकारी ली जा रही है. संदिग्ध वाहनों की सूची तैयार की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मालखानों में जब्त वाहन का निस्तारण भी किया जा रहा है, जिन वाहनों की स्थिति बेहद कंडम हो चुकी है, उन वाहनों को नीलाम करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. वहीं, जब्त वाहनों के शीघ्र निस्तारण के लिए कोर्ट में अपील की जाएगी.