Jaipur: उत्तर पश्चिम रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहें हैं. जिसमें जुलाई माह में 86 महिलाओं और बच्चों को  परिजनों, एनजीओ और पुलिस तक पहुंचा कर सकुशल सुपुर्द किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था कि जा रही हैं. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 15 यात्रियों को यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई. 01 यात्री को व्हील चेयर की सुविधा और 09 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवायी गई. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह में यात्री सामान चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए, त्वरित कार्रवाई कर 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. रेलगाड़ियों और रेल परिसर में यात्रियों के सामान चोरी के 75 मामलों में सामान को यात्रियों को सुपुर्द किया गया.


रेल अधिनियम में कार्रवाई


रेल अधिनियम के तहत् रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह के दौरान अभियान चलाकर रेल सम्पति अधिनियम के तहत कुल 11 मामले आरपी (यूपी) एक्ट के तहत दर्ज किए गए. जिनमें 06 मामले डिटेक्ट कर 14 बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए, बरामद सम्पत्ति का मूल्य रू. 31,250 है. इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 1880 मामले विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत दर्ज कर 968 व्यक्तियों को अभियोजित किया गया, जिनसे 2,71,555 रू0 जुर्माना राशि वसूल की गई. अभियान के दौरान सवारी गाडियों में तैनात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत चैन पुलिंग के माह जुलाई 2022 के दौरान 314 मामले दर्ज कर 155 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर 53,680 र. जुर्माना राशि वसूल की गई. ट्रेन की छत पर यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर जुलाई माह के दौरान रेल अधिनियम की धारा 156 के अंतर्गत 38 मामलें दर्ज कर 5400 रूपये जुर्माना वसूला गया. जुलाई माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे में 537 अभियानों में वाणिज्य विभाग को सहायता देते हुए, 29341 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 15440640 जुर्माना वसूल किया गया.
Reporter - Damodar Raigar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- घर में हमेशा बना रहेगा धन का भंडार, इस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न


यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शनिवार के दिन सतर्क रहें मेष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य


यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक