मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार पौधा होता है `स्पाइडर प्लांट`, लगाते ही दिखेंगे फायदे
स्पाइडर प्लांट को लेकर वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर इसे घर में सही जगह और सही दिशा में रखा जाए, तो ये घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. तो आइए जानते है इसके फायदे और दिशा के बारे में-
Jaipur: अक्सर आपने घरों में स्पाइडर प्लांट लगा देखा होगा लेकिन कई बार पूरी जानकारी नहीं होने के कारण पौधों का सही फल नहीं ले पाते हैं. वास्तु में इसे मनी प्लांट से भी ज्यादा असरदार पौधा बताया गया है.
स्पाइडर प्लांट को लेकर वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर इसे घर में सही जगह और सही दिशा में रखा जाए, तो ये घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. तो आइए जानते है इसके फायदे और दिशा के बारे में-
यह भी पढे़ं- लौंग के साथ जलाएं सिर्फ एक चीज, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा
इस दिशा में लगाएं स्पाइडर प्लांट
प्लांट को घर की उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व, उत्तर पश्चिम दिशा में रखना शुभ फलदायी होता है. अगर इसे अपने ऑफिस या कार्यलय में रखते हैं, तो अपनी मेज पर रखना चाहिए. घर के लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में लगाया जा सकता है.
इन बातों का रखें ध्यान
प्लांट के सूखने पर इसे घर से तुरंत हटा दें और इसके स्थान पर नई पौधा लगाएं. घर की दक्षिण और पश्चिम दिशा में स्पाइडर प्लांट लगाना अशुभ फलदायी होता है.
स्पाइडर प्लांट के फायदे
घर में स्पाइडर प्लांट लगाने से घर में तनाव का हॉर्मोन कम होता है. व्यक्ति तनाव और डिप्रेशन से दूर रहता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश करके सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. सही जगह रखने से व्यक्ति को बड़ी से बड़ी चीजों से भी मुक्ति मिल जाती है.