जल जीवन मिशन पर प्रदेश ने पकड़ी तेजी, एक महीने में दिए 80 हजार कनेक्शन
पानी को लेकर हर घर जल की व्यव्सथा को लेकर केंद्र की जल जीवन मिशन योजना ने अब राजस्थान में गति पकड़ने लगी है. योजना को सूचारू रूप से लागू करने के कारण एक महीने के भीतर ही 80 हजार से अधिक जल कनेक्शन अब तक घरों में दिए जा चुके हैं.
Jaipur: पानी को लेकर हर घर जल की व्यव्सथा को लेकर केंद्र की जल जीवन मिशन योजना ने अब राजस्थान में गति पकड़ने लगी है. योजना को सूचारू रूप से लागू करने के कारण एक महीने के भीतर ही 80 हजार से अधिक जल कनेक्शन अब तक घरों में दिए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः समुदाय विशेष के लोगों ने किया एक परिवार पर हमला, बोले- कन्हैयालाल जैसा हाल करेंगे
राजस्थान भले ही जल जीवन मिशन में पिछड़े राज्यों की गिनती में शुमार हो, लेकिन अब राज्य में पानी के कनेक्शन देने की स्थितियों में सुधार हो रहा है. 2024 तक 1 करोड़ कनेक्शन का टार्गेट केंद्र सरकार ने दे रखा है, जिसमें से अब तक 28 लाख कनेक्शन दिए जा चुके है. इसी महीने में 80 हजार कनेक्शन हो चुके है.
मिशन को समय से पूरा करने के लिए लगातार छोटी एवं वृहद् पेयजल परियोजनाओं को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी जा रही है. वित्त समिति से मंजूरी मिलते ही निर्देश जारी किए जा रहे है. ताकि परियोजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की देरी नहीं हो.
बता दें कि, जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में अब तक 13 जिलों में 342.23 करोड़ रूपए लागत की 183 छोटी पेयजल योजनाओं को मंजूरी दे दी गई है. इन पेयजल योजनाओं के माध्यम से इन जिलों के 258 गांवों के 63 हजार 707 घरों में नल के माध्यम से जल कनेक्शन दिए जाएंगे.
इन 183 छोटी पेयजल योजनाओं में अलवर जिले की 91, उदयपुर की 23, भरतपुर की 21, डूंगरपुर की 17, दौसा, श्रीगंगानगर एवं धौलपुर की 7-7, सीकर की 4, चितौड़गढ़, पाली एवं हनुमानगढ़ की 2-2 और राजसमन्द- बीकानेर जिलों की 1-1 छोटी पेयजल योजना शामिल हैं. इन जिलों के 258 गांवों को इसका लाभ मिलेगा जहां कुल 63 हजार 707 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे.
जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Sardarpura : 18 घंटे की मेहनत के बाद न्यू रूप नगर से निकला 25 लाख लीटर पानी, अब की जा रही फॉगिंग
Aaj ka rashifal : आज शनिवार को कुंभ लवमेव के साथ गुजारेंगे दिन, धनु की जिंदगी में होंगे सुखद बदलाव
नवलगढ़: CM सलाहकार डॉ. राजकुमार के नाम पर ठगी का प्रयास, मांगे इतने हजार रुपये