Shahpura, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा के रायला में राजस्थान सरकार के राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आसींद ब्लॉक स्थित मोतीपुर राजकीय उच्च विद्यालय में राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - Sardarshahr By Election: सरदारशहर उपचुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान, CRPF के जवान तैनात
                        
संस्था प्रधान विजय कुमार व्यास ने बताया कि संस्थागत संवाद में राजीव गांधी युवा मित्र सांवरलाल जाट ने राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी बच्चों से ली और सीधा संवाद करते हुए इन योजनाओं की स्थिति जानी और शिक्षा विभाग से संबंधित निशुल्क के यूनिफॉर्म वितरण, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, राजश्री योजना, अनुप्रिया कोचिंग योजना, लैपटॉप वितरण योजना, गार्गी पुरस्कार जन आधार संशोधन संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया. 
       
संस्था प्रधान विजय कुमार व्यास ने सरकार की राजीव गांधी इंटर्नशिप कार्यक्रम सराहना करते हुए कहा कि सरकार एवं लाभार्थियों के बीच में महत्वपूर्ण कड़ी है. जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सुलभ तरीके से सीधा लाभ पहुंचाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम के जरिए घर-घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. सरकार की हर योजना पहुंचे इसके लिए सरकार का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र जाट, संस्था प्रधान विजय कुमार व्यास,  राजीव गांधी युवा मित्र सांवरलाल जाट,  मुकेश कुमार जाट, व्याख्याता सुंदरलाल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक हवा सिंह गुर्जर, ममता जीनगर, गोवर्धन लाल मौजूद रहें. 


Reporter: राजेंद्र कुमार धनोपिया


खबरें और भी हैं...


12 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर में लेगी एंट्री, किसानों के खेतों में बनेगा राहुल गांधी का आशियाना


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में धमाकेदार एंट्री, अशोक गहलोत-सचिन पायलट ने साथ किया डांस


Jaipur News: आज से शुरू होगी सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 1000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा