Jaipur: प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए राज्य सरकार केरल मॉडल लागू करेगी. केरल मॉडल का अध्ययन करने के लिए सरकार ने चार सदस्य अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है जो आगामी 2 से 5 अगस्त तक केरल लोक सेवा आयोग का दौरा करेगी और केरल में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी ओर से अपनाई जा रही प्रणाली का अध्ययन करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद यह अधिकारी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे ताकि केरल मॉडल को प्रदेश में भी लागू किया जा सके और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित करने का काम किया जा सके. सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी में कार्मिक विभाग संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता, शिव प्रसाद सिंह, आरपीएससी संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता, कृषि विपणन अतिरिक्त निदेशक जय सिंह को शामिल किया गया है.


भर्ती परीक्षाओं के आयोजन और सुधारात्मक सुझाव के लिए सेवानिवृत जस्टिस विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था. समिति की ओर से 12 जुलाई को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी गई. समिति ने अपनी रिपोर्ट में केरल लोक सेवा आयोग की ओर से अपनाई जा रही प्रणाली को अन्य भर्ती संस्थाओं से बेहतर माना था. अब सरकार ने केरल मॉडल का अध्ययन करने के लिए अधिकारियों की एक कमेटी बना दी है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी केरल मॉडल को बहुत बेहतर बताया था.


ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें