Jaipur News: रेलवे स्टेशन स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर स्थापित भगवान परशुराम जी की मूर्ति को किसी समाज कंटक द्वारा तोड दिया. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया मूर्ति तोड़े जाने की सूचना मिलते ही महासभा के पदाधिकारियों के साथ परशुराम सर्किल पर पहुंचे, और वहां जाकर देखा तो किसी समाज कंटक ने भगवान परशुराम जी की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर महासभा के पदाधिकारियों ने मूर्ति को अलग अलग टुकड़ों को एक जगह इकट्ठा किया और मौके पर पुलिस को बुलाकर कार्यवाही करने के लिए कहा . पं. सुरेश मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप को इस पूरे मामले की जानकारी दी और तुरंत प्रभाव से कार्यवाही के लिये कहा. पुलिस ने मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कुछ समाज कंटक इस समय चुनावी साल में इस प्रकार की हरकत करवाकर समाज में एक गलत संदेश देना चाहते है. मैं इस कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करता हूं और दोषी को बक्शा नहीं जायेगा.


मिश्रा ने सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. जो कह रहा है कि मूर्ति उसने तोडी है. ऐसे समाज कंटक को कडी से कडी सजा दिलाई जायेगी. मिश्रा ने चेतावनी दी है कि ब्राह्मण समाज कतई कमजोर नहीं है. इस प्रकार की हरकते बर्दाश्त के बाहर है. पुलिस प्रशासन भी ऐसे व्यक्ति को कठोर से कठोर सजा दे और ब्राह्मण समाज के साथ न्याय हो. मिश्रा ने इस अवसर पर घोषणा की नवरात्रा में भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः 


Jaipur: बदमाशों ने किया छात्र को किडनैप, वीडियो कॉल पर दी जान से मारने की धमकी


चूरू में सोडा गैंग के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 54 कारतूस के साथ हार्डकोर ईनामी बदमाश चढ़ा हत्थे