subhash mehra suicide case: न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल 17 वें दिन भी जारी
घटनाक्रम में विभिन्न मांगों को लेकर न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वाधान में कोटपूतली अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के सभी न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल पर लगातार 17 वें दिन हड़ताल पर बैठे रहे.
Kotputli: अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के समस्त न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल लगातार 17 वें दिन भी बदस्तुर जारी रही. विगत 09 नवम्बर की रात्रि को राजधानी जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र स्थित विशिष्ठ न्यायाधीश (एनडीपीएस) कृष्ण स्वरूप चलाना, जयपुर महानगर प्रथम के निजी निवास पर सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा (34) द्वारा आत्मदाह कर आत्म हत्या कर लेने का प्रकरण गहराता ही जा रहा है.
हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. वहीं परिजनों समेत न्यायिक कर्मचारी इसे एक निर्मम हत्या करार दे रहे हैं. घटनाक्रम में विभिन्न मांगों को लेकर न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वाधान में कोटपूतली अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के सभी न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामुहिक हड़ताल पर लगातार 17 वें दिन हड़ताल पर बैठे रहे. इस दौरान पिछले 16 दिनों से किसी भी प्रकार के न्यायिक कार्य नही होने से पक्षकारों व परिवादियों सहित आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर न्यायिक कर्मचारियों में इस सम्बंध में कोई कार्रवाई ना होने से आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
इस दौरान कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में धरना देते हुए घटनाक्रम की जांच सीबीआई से करवाने के साथ-साथ सम्बंधित न्यायिक अधिकारी व उनके परिजनों एवं अन्य दोषियों के विरूद्ध विधिक एवं कानूनी कार्रवाई किये जाने एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की. कर्मचारियों का कहना था कि जब तक इस सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर जांच को सीबीआई को नहीं भेज दिया जाता, तब तक न्यायिक कर्मचारी सामुहिक हड़ताल पर रहेगें. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की.
वहीं कर्मचारियों की हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य भी बाधित रहे. इस दौरान पक्षकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों में हरिशरण, भगवत धनवाल, बनवारी यादव, सुभाष वशिष्ठ, चेतन, अशोक यादव, लालचंद, संतोष, सत्येंद्र, हेमन्त, प्रकाश, नरेश, किशोरीलाल, छोटे खान, मनीष, कमल, हेमेंद्र, सुभाष सैनी सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे.
Reporter-Amit Yadav
ये भी पढ़े..
राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह