Jaipur: भारत अपने आप में कई अजब-गजब स्थानों वाला अनूठा देश है. इसमें राजस्थान ऐसा राज्य है जहां कई स्थान अचंभित कर देने वाला. यूं कहें तो राजस्थान में अजब-गजब चीजों की भरमार है. zee Rajasthan अपने नॉलेज सीरीज के तहत इन्हीं स्थानों और खासियत को पाठक तक लेकर आ रहा है. इसी सीरीज के तहत हम आपको राजस्थान के भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रेलवे स्टेशन दो राज्यों की सीमाओं पर स्थित है. यूं कहें तो आधा स्टेशन राजस्थान में है तो आधा मध्य प्रदेश में. इस अचंभित कर देने वाले स्टेशन से जो भी यात्री गुजरते हैं वो यहां उतरकर सेल्फी लेते हैं और फोटो-वीडियो शूट करते हैं. एक बार तो वो खुद ये नजारा देखकर हैरान रह जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: यहां पसंद की युवती के साथ पहले लिव-इन में रहते हैं युवक, फिर करते हैं शादी, जानिए चौंकाने वाली वजह


राजस्थान के झालावाड़ जिले में पड़ने वाले इस स्टेशन पर आधी ट्रेन राजस्थान में खड़ी होती है, तो आधी मध्यप्रदेश में. यही नहीं भारत में यह अपनी तरह का इकलौता रेलवे स्टेशन है. यानी दो राज्यों से लगने वाला ऐसा रेलवे स्टेशन आपको कहीं ओर देखने को नहीं मिलेगा. इस स्टेशन को एक और बात इसे खास बनाती है वो ये कि यहां पर लोग टिकट लेने के लिए राजस्थान में खड़े होते हैं और टिकट देने वाला क्लर्क मध्य प्रदेश में बैठता है. ये रेलवे स्टेशन दिल्ली और मुबई रेल रूट पर है.


आपसी प्रेम और सौहार्द 
मध्य प्रदेश के लोगों को हर छोटे बड़े काम के लिए भवानी मंडी स्टेशन ही आना पड़ता है. इसलिए दोनों राज्यों के लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द दिखाई देता है. राजस्थान की सीमा पर स्थित लोगों के घर के आगे का दरवाजा भवानी मंडी कस्बे में खुलता है, तो वहीं पीछे का दरवाजा मध्य प्रदेश के भैंसोदा मंडी में खुलता है.


चोरों का पनाहगार
दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके नशीले पदार्थों के कारोबार के लिए भी ये स्टेशन जाना जाता है. यानी कि मध्य प्रदेश में चोरी कर राजस्थान में भाग जाते हैं, तो वहीं राजस्थान में चोरी कर मध्य प्रदेश में भाग जाते हैं.


स्टेशन के नाम पर फिल्म
इस रेलवे स्टेशन के नाम पर एक फिल्म भी बनी है. इस कॉमेडी फिल्म का नाम Bhawani Mandi Tesan है जिसको सईद फैजान हुसैन ने निर्देशित किया है.