Sukhdev Singh Gogamedi Murder: श्री राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई, उसके बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है इसी बीच प्रदेश के आला नेताओं ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर दुख जताया है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है।  सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।


 




पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। पुलिस प्रशासन दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करें। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।


 



बाड़मेर के शिव से विधायक रविंद्र भाटी ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या की सूचना बहुत दुखद है। इस घटना की जितनी निंदा की जाये उतना ही कम है। ऐसी घटनाओं पर अविलंब कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, आरोपियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपनी श्री चरणों में स्थान प्रदान करें