Jaipur: तौक्ते (Tauktae) तूफान का असर राजस्थान (Rajasthan) में भी रहेगा. दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों इसकी सक्रियता से मौसम में बदलाव होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Rajasthan के लोग हो जाएं सावधान, परेशान करने आ रहा है तौक्ते चक्रवाती तूफान!


इसका असर बिजली तंत्र पर न हो, इसके लिए तैयारियां तेज़ हो गई हैं. कंट्रोल रूम, क्विक रिस्पांस टीम का गठन प्रदेशभर में किया जा रहा है ताकि बिजली तंत्र प्रभावित होने से कोविड केयर पर कोई असर न हो. कोविड अस्पतालों और ऑक्सीजन संयंत्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है.


यह भी पढे़ं- Rajasthan में बन रहा Cycloning Circulation, 24 घंटों में होगी ओलों वाली झमाझम बारिश!


अगर तूफान के असर से बिजली तंत्र प्रभावित होता है, तो सबसे पहले इन इलाकों की बिजली व्यवस्था सुधरेगी. चीफ़ इंजीनियर्स को मैटीरियल मैनेजमेंट बेहतर के निर्देश डिस्कॉम्स चेयरमैन दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) ने दिए हैं. सभी वितरण निगमों, संभागों एवं सर्किल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत रहने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, जिसमें राउंड दी क्लॉक कनिष्ठ अभियंता ड्यूटी देंगे. 


मुख्य बिंदु


  • चक्रवाती तूफान तौक्ते का राजस्थान में भी रहेगा असर

  • बिजली कंपनियां बना रहीं इसके लिए एक्शन प्लान

  • तीनों डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने दिए निर्देश

  • 24 घंटे संचालित रहने वाले कंट्रोल रूम की हो शुरुआत

  • चीफ़ इंजीनियर्स को मैटीरियल मैनेजमेंट के समय रहते पूरा करने के निर्देश

  • इमरजेंसी टीम 24 घंटे सभी कंपनियों के समन्यव के साथ रहेगी तैयार

  • तूफान से कोविड अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स में संभावित परेशानी पर भी हुआ मंथन

  • प्राथमिकता आधार पर इन क्षेत्रों की बिजली सुधारने पर रहेगा जोर

  • 132 और 220 केवी जीएसएस के साथ सभी सप्लाई केंद्रों पर विशेष निगरानी

  • दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में रहेगा असर