Jhunjhunu: शिक्षक ने 12वीं के छात्र को पीटा, ऐसा मारा कि कान का पर्दा ही फट गया
होमवर्क नहीं करने पर झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के ओजटू में महर्षि दयानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल के शिक्षक की पिटाई से 12वीं के छात्र का कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया है. शिक्षक के खिलाफ चिड़ावा थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Jhunjhunu: होमवर्क नहीं करने पर झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के ओजटू में महर्षि दयानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल के शिक्षक की पिटाई से 12वीं के छात्र का कान का पर्दा फटने का मामला सामने आया है. शिक्षक के खिलाफ चिड़ावा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस (Jhunjhunu Police) के मुताबिक ओजटू निवासी दिव्यांग बुजूर्ग महिला रेखा देवी नाई ने गांव की महर्षि दयानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल के शिक्षक रवींद्र जांगिड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका 17 वर्षीय बेटा अनिल स्कूल की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में पढ़ता है. जिसे 29 दिसंबर को आरोपी शिक्षक ने होमवर्क नहीं करके लाने पर बूरी तरह से पीटा, जिससे उसके बाएं कान का पर्दा फट गया. पीड़ित छात्र ने दो दिन तक परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन कान में ज्यादा दर्द होने पर चचेरे भाई नरेश को बताया, तब उसे चिड़ावा के डॉक्टर से जांच करवाई. अनिल की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित छात्र अनिल का परिवार बीपीएल कार्डधारी है. उसके पिता कैलाशचंद्र का करीब दस वर्ष पहले निधन हो चुका है. बुजूर्ग मां दिव्यांग है, बड़ा भाई प्रवीण ही पार्ट टाइम जॉब करके परिवार और स्वयं और छोटे भाई बहन की पढ़ाई का खर्च चलाता है. पीड़ित छात्र ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है. आरोपी शिक्षक ने ऑनलाइन होमवर्क दिया था, जिसे वह समय पर नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें : किसी को भी Vaccination से इनकार का अधिकार नहीं - CM Gehlot
स्कूल जाने पर शिक्षक रवींद्र ने उसे थप्पड़ों से इतना पीटा कि कान का पर्दा फट गया. हैड कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद छात्र अनिल को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले गए थे लेकिन चिड़ावा सीएचसी में ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से जिला अस्पताल झुंझुनूं में मेडिकल कराया गया.
Report: Sandeep Kedia