Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड की दस्तक है. आने वाले समय में और भी कड़ाके की ठंड पड़ने के अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी ठंड पड़ने के आसार हैं. अगले कुछ दिन पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर इन इलाकों में और ज्यादा दिखने लगेगा साथ ही और सर्दी बढ़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 हवा में ठंडक घुली
मौसम विभाग के जारी रिपोर्ट के मुताबीक , राजधानी में आज मौसम में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री रहेगा. और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने के आसार हैं. यहां मौसम में नमी के चलते हवा में ठंडक घुल चुकी है जिसके चलते शाम और सुबह सर्दी का अहसास हो रहा है.


 कई जगहों पर बढ़ोत्तरी दर्ज
ठड़ के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरु कर दिया है. कई जगह मौसम में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.जयपुर, सीकर बाड़मेर, जैसलमेर आदि शहरों में तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई. साथ ही कई जगहों पर बादल छाए रहे.


इसे भी पढ़ें: प्रथम चरण का डाक मत पत्र मतदान संपन्न,हजारों कार्मिकों ने मत का किया प्रयोग


AQI लेवल सामान्य
सुबह के समय कई जगहों पर धुंध का साया रहा.वहीं राजस्थाम में AQI लेवल सामान्य है.  जिलों में 225 AQI लेवल दर्ज किया गया. कई इलाकों में पहले बारिश हो रही थी,वहां अब मौसम शुष्क है.बीते कुछ दिनों से अलवर, दौसा, बीकानेर जयपुर ,बाड़मेर, हनुमानगढ़ आदि इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गया है.AQI लेवल कम होने के कारण लोग शुध्द हवा में सांस ले पा रहें हैं. 


इसे भी पढ़ें: बसपा प्रत्याशी ने मनोज घुमरिया ने किया जनसंपर्क, नेताओं पर साधा निशाना


इसे भी पढ़ें: मारवाड़ में मोदी, कहा- पाली के लोग पाला नहीं बदलते