Alwar: राजस्थान के अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक के अपहरण की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने चारों तरफ नाके बंदी करवाई और साइक्लोन टीम को सक्रिय किया गया. अपहरण किए गए युवक का एक हाथ पैर बंधे हुए फोटो उसी के मोबाइल से पिता के व्हाट्सएप आया तो घर वालों के होश उड़ गए. इस पूरे मामले में एसपी तेजस्विनी गौतम ने मॉनिटरिंग करते हुए चार घंटे में पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए बताया पूरा मामला झूठा था. युवक ने खुद दोस्तों के साथ मिलकर पूरी झूठी कहानी रच कर अपने पिता से ही 40 लाख रु की फिरौती मांगी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2022 Live Update: आज 11 बजे Gehlot सरकार पेश करेगी बजट, जानिए क्या है खास


बेटे ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पिता से 40 लाख की फिरौती की मांग की, यहां तक कि अपनी बंधक बने हुए फोटो भी शेयर की. साथ ही कहा कि रुपए नहीं देने पर किडनी बेचकर रुपए वसूलेंगे. मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे काला कुआं निवासी डॉक्टर अतुल जैन का बेटा अक्षत अपने दोस्त के घर जाने की कहकर गया था. करीब दो घंटे बाद अक्षत के पिता के फोन पर एक व्हाट्सएप आया, जिसमें अक्षत की आंखों पर पट्टी बंधी थी और मुंह भी कपड़े से बांधा हुआ था. व्हाट्सएप चैटिंग में कहा गया कि हमने तुम्हारे बेटे अक्षत का अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने अतुल जैन से बेटे की जान के बदले 40 लाख रु की फिरौती मांगी गई. इतना देखते ही घर में सबके हाथ पांव फूल गए.


परिजनों ने तुरन्त अरावली विहार थाना पुलिस को सूचना दी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वीनी गौतम, सीओ अमित कुमार, एएसपी श्रीमन सहित एसएचओ सदर राजेश शर्मा, एसएचओ अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास के साथ मीटिंग कर तुरन्त साइक्लोन टीम और सीसीटीवी कैमरों से चारों तरफ निगरानी शुरू कराकर नाकेबंदी कराई गई. भिवाड़ी एसपी को भी सूचित कर उस क्षेत्र में भी वाहनों की सघन जांच की गई.


युवक अपनी एक्टिवा से गया था कुछ ही देर में उसकी लोकेशन उमरैण की तरफ पकड़ में आई. कुछ ही देर में युवकों की लोकेशन अलवर की सिलीसेढ़ झील की तरफ मिली, जहां पहुंच पुलिस टीम ने तुरन्त युवक को दस्तयाब किया. इस दौरान पुलिस की भी आंखे खुली रह गयी क्योंकि वहां युवक अपने दो दोस्तों के साथ खुद मोबाइल पर चैटिंग करता हुआ मिला. पुलिस तीनों आरोपियों को दस्तयाब कर अरावली विहार थाना लेकर पहुंची. पुलिस अभी इस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.


Report: Jugal Kishor Gandhi