चौमूं: मोबाइल की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, कई फोन ले गए शातिर
जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना इलाके के राजावास बस स्टैंड के पास देर रात को मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
Chomu: राजधानी जयपुर जिले के हरमाड़ा थाना इलाके के राजावास बस स्टैंड के पास देर रात को मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का शटर और कांच का शीशा तोड़कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया, जहां से दुकान में रखे मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए.
साथ ही घटना की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. दुकानदार मुकेश चौधरी ने बताया कि दुकान में रखे मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर सहित अन्य सामान चुराकर फरार हो गए और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी तोड़फोड़ कर दी और दुकान में रखा करीब 2 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया. वहीं पुलिस ने अब मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं यह पूरा चोरी का घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.
Reporter: Pradeep Soni
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद