Jaipur: राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चित्रकूट थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने राह चलते बुजुर्ग को पहले टक्कर मारी और उसके बाद बुजुर्ग को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैशाली नगर एसीपी आलोक सैनी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम को 6 बजकर 25 मिनट की है. चित्रकूट स्टेडियम के पास एक तेज रफ्तार सफेद कार ने लहराते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद मौके पर जमा भीड़ से बचने और मौके से भागने के प्रयास में कार चालक ने कार को बैक ही दौड़ा दिया. इसी दौरान सड़क पर चल रहे बुजुर्ग राजेश गुप्ता तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए. तेज रफ्तार कार को रोकने के प्रयास में और उसके बाद भागने की फिराक मे राह चलते एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. कार के नीचे आने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक बुजुर्ग को घसीटता हुआ ले गया. उसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.


ये भी पढ़ें- Jaipur: याचिकाकर्ता ने बेवजह की जनहित याचिका पेश कर आधारहीन आरोप लगाए


मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान राजेश गुप्ता के रुप में हुई है. वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार को चलाने वाला 13 साल का नाबालिग था. हादसे की सूचना के बाद चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त किया. वहीं घटनास्थल पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मे पूरी घटना कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार कार बुजुर्ग को कुचलते हुए घसीट कर ले जाती हुई दिखाई दे रही है.