Rajasthan: राजस्थान में रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के कारण 4 रेल सेवाओं का ठहराव हो गया है. जिसकी वजह से प्रदेश से गुजरने वाली पांच ट्रनों के रूट पर बदलाव किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाभा स्टेशन के स्थान पर अस्थाई तौर पर धबलान स्टेशन पर ठहराव गाड़ी सं.14887 ऋषिकेश-बाडमेर 03 से 19 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर रुकेगी. जबकि गाड़ी सं.—14525 अम्बाला-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी सं—14736 अम्बाला-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी. 


गाड़ी सं.—14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी. आपको बता दें कि ये जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने दी है. रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य की वजह से होने वाले इस अस्थाई बदलाव से रेल यात्री प्रभावित हो रहे हैं. 


जानकारों की मानें तो यह रेलसेवा विल्लुपुरम-रामेश्वरम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. अजमेर-रामेश्वरम सेवा मार्ग भी परिवर्तित है और आंशिक रद्द किए गए हैं. भारतीय रेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो अनुरक्षण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे प्रयासरत है, ताकि ये ट्रेने फिर से अपने निर्धारित समय पर चल सकें. 


ये भी पढ़ें- Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव में सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बिखेरी स्वर लहरियां, तो झूम उठे विदेशी मेहमान