Zodiac Sign : शुक्र ग्रह को वैदिक ज्योतिष में वैभव और धन के दाता कहा जाता है. जो 12 मार्च को मेष राशि में एंट्री लेंगे. ये परिवर्तन होते ही मेष, मिथुन और धनु की जिंदगी में बदलाव होंगे. ये बदलाव शुभफलदायक होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि (Aries Zodiac)
लग्न भाव में शुक्र के गोचर से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
अचानक धन लाभ होगा.
अविवाहितों का विवाह भी हो सकता है.
ये समय आपके लिए शुभ रहेगा.


मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आय के स्थान पर शुक्र का गोचर पुराने निवेश से फायदा देगा.
आय के नये साधन भी बनने लगेगें.
निवेश के लिए सही समय हैं.
भविष्य के लिए बनायी गयी योजनाएं विशेष फलदायी रहेंगी.


धनु राशि (Dhanu Zodiac)
5वें भाव में शुक्र का गोचर होने से बच्चों की तरफ से गुड न्यूज मिल सकती है.
जिनकी संतान नहीं है उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन होगा.
बिजनेस करते हैं तो कई और साधन आय के बनेंगे


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है)


अबकी बार ट्राई करें मारवाड़ी कांजी-वड़ा, होली के रंगों के साथ लें चटकारे
राजस्थान के इस गांव में होलिका दहन नहीं, 70 सालों से चली आ रही परंपरा


राजस्थान में Holi 2023 की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, सोशल मीडिया पर एक वायरल फोटो के बाद से लोग थे परेशान


ऐसे हो हथेली पर रेखाएं तो सरकारी नौकरी पक्की, आगे पीछे घूमते हैं नौकर-चाकर


मार्च के आखिर में इन 9 राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा, बरसेगा सोना