Jaipur: अंकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. कई अंक हमारे लिए बहुत खास होते है, जिन्हे हम लकी अंक भी कहते हैं, वहीं, कुछ अंक हमारे लिए अनलकी होते हैं. इसी को देखते हुए आजकल लोग अपने मोबाइल से लेकर गाड़ी नंबर भी बहुत सोच विचार करके लेते हैं और वहीं, अंक चुनते है, जो उनके लिए शुभ और लकी होते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः यदि मीडिया कमजोर हुआ तो लोकतंत्र भी कमजोर होगा: डॉ महेश जोशी


जानकारी के अनुसार, अंक ज्योतिष (Numerology Horoscope 2022) में 1 से लेकर 9 अंको का वर्णन होता है. इन अंको पर किसी ना किसी ग्रह का प्रभाव होता है. वहीं, आज हम मूंलाक 6 के बारे में बता करने जा रहे है, इसके राजा शुक्र देव है. बता दें कि महीनें में 6,15 और 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्तियों का मूंलाक 6 होता है. ये लोग बहुत ही आर्कषक होते है और जो लोग भी मूंलाक 6 वाले लोगों से मिलते है तो पहली बार में ही इंप्रेस हो जाते हैं. 


जानिए मूंलाक 6 के कुछ खास बातें 
मूंलाक 6 का राजा शुक्र देव का कहा जाता है, जो केवल प्यार और आर्कषण का प्रतीक माने जाते हैं. इस मूंलाक 6 वाले लोग दिखने में सुंदर और प्रभावी होते है और इन लोगों को खेल और मनोरंजन का बड़ा शोक होता है. इसके साथ ही ऐसे लोग सुंदरता की तरफ बहुत जल्दी आकर्षित हो जाते है. 


पहली मुलाकात में ही बना लेते हैं दिवाना 
वहीं, इन लोगों का बुढ़ापा जल्दी दिखाई नहीं देता है और ये लोग पहली मुलाकात में ही किसी को भी अपना दिवाना बना लेते हैं. ये लोग अपनी दोस्ती भी बहुत अच्छे से निभाने वाले व्यक्ति माने जाते हैं और इनका स्वभाव भी मजाकिया होता है. ऐसे लोग हर किसी स्थिति में आपके साथ खड़े रहते हैं और ये लोग अपने लाइफ पार्टनर को हमेशा खुश रखने में लगे रहते हैं. 


इन कामों में सफलता 
इन लोगों पर शुक्र देव की खास कृपा होने से इन्हें नाटक, खान-पान, कपड़े, फिल्म और मीडिया से संबंधित काम में सफलता मिलती है. वहीं, इन लोगों को लग्जरी चीजों, सोने, चांदी और हारे से जुड़े काम में खूब मुनाफा होता है. इन लोगों की 2, 3 और 9 मूंलाक वाले लोगों से खूब बनती है. इनके लिए हल्का गुलाबी, सफेद और नीला रंग शुभ माना जाता है इसलिए ऐसे लोगों इन रंगों का सामान या रूमाल अपने पास हमेशा रखें.  


लग्जरी लाइफ जीने का शोक
इन लोगों लग्जरी लाइफ जीने का शोक होता है और उसके लिए लाइफ में बहुत पैसे कमाते हैं, लेकिन इसके लिए उनको खूब मेहनत करनी पड़ती है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को घूमने-फिरने का शोक होता है और ये खुलकर पैसे खर्च करने वाले होते हैं. वहीं, इनको मंहगी चीजों का शौक होता है और इन लोगों पर शुक्र देव की खास कृपा होती है.